जहानाबाद, मार्च 2 -- रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के कंसुआ टोला संतोषी बिगहा गांव निवासी सत्येंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि वह शराब के नशे में होकर अपनी पुतोहु को जान मारने की नीयत से करंट सटा रहा था। पुतोहु ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने सत्येंद्र यादव को हिरासत में लेकर थाना लाया। जहां ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराब पीने की जांच की गई। पुष्टि होने पर उत्पाद अधिनियम एवं बहु को प्रताड़ित करने के मामले में केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। इधर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि बैदौली गांव में शराब पीकर हंगामा करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...