पीलीभीत, फरवरी 9 -- उच्च प्राथमिक विद्यालय संतोषपुरा में तीन दिवसीय स्काउट गाइड के कैंप का समापन हो गया। समापन में जिला गाइड कैप्टन डॉ.परिणीता सिन्हा और अवंती गंगवार गाइड कैप्टन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। कैंप में विद्यालय के बच्चों को शिविर के प्रथम दिवस स्काउट गाइड का इतिहास और उद्देश्य व इसके जन्मदाता के बारे में बताया गया। इसके सिद्धांत, प्रतिज्ञा, नियम आदि बताया गया। शिविर के प्रथम दिन प्राथमिक चिकित्सा, गांठें, फांसे बन्धन और खोज के चिन्ह, सीटी के संकेत तथा बीपी 6 के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण प्रशिक्षक राजेश कुमार द्वारा दिया गया। समापन के अवसर पर जिला गाइड कैप्टन ने बच्चों द्वारा बनाए गए तंबू की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्काउट गाइड से जुड़कर बच्चे अपने व्यतित्व का निखार ला सकते हैं। अवंती गंगवार ने कहा कि स्काउट हमें विप...