बुलंदशहर, सितम्बर 29 -- जनपद की आबोहवा में सुधार हो गया। सीपीसीबी की रिपोर्ट में एयर क्वालिटी इंडेक्स 68 के साथ संतोषजनक स्थिति में पहुंच गया है। हवा में सुधार होने से सांस के मरीजों के साथ सामान्य लोगों को इससे राहत मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) आटोमेटिक मानीटरिंग मशीन पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर वायु गुणवत्ता की स्थिति पर रिपोर्ट जारी करता है। बीते कुछ दिनों से एक्यआई 100 के पार चल रहा था। एक्यूआई येलो जोन में होने के कारण प्रदूषण खराब स्थिति में रहा। इससे लोगों को परेशानी हो रही थी। अब बुलंदशहर में सोमवार को वायु गुणवत्ता की स्थिति संतोषजनक रही। एयर क्वालिटी इंडेक्स 68 पर पहुंच गया है। हवा साफ होने से लोगों को राहत मिली है। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक अच्छी, 51-100 तक संतोषजनक, 101...