नोएडा, सितम्बर 6 -- नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा शनिवार को संतोषजनक श्रेणी में दर्ज की गई। नोएडा का एक्यूआई 62 और ग्रेटर नोएडा का 100 रहा। अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना नहीं है। ऐसे में दोनों शहरों का एक्यूआई बढ़ेगा। लिहाजा अगले हफ्ते एक्यूआई 150 या इससे अधिक तक पहुंच सकता है। इसके बाद दो-तीन दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है। नोएडा का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...