गुड़गांव, दिसम्बर 21 -- गुरुग्राम। जिले की खेल नर्सरियों में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों के लिए आने वाला एक महीना बेहद अहम रहने वाला है। खेल विभाग की ओर से 31 जनवरी तक सभी खेल नर्सरियों का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिस खेल नर्सरी की रिपोर्ट संतोषजनक नहीं मिली, उसे बंद किया जाएगा। खेल विभाग के मुताबिक फरवरी और मार्च माह में सभी खेल नर्सरियां बंद रहेंगी। अप्रैल माह में केवल उन्हीं खेल नर्सरियों को दोबारा शुरू करने की अनुमति दी जाएगी, जिनका प्रदर्शन, सुविधाएं और खिलाड़ियों की प्रगति संतोषजनक पाई जाएगी। इसमें हॉकी, जिमनास्टिक, वालीबाल, बास्केटबाल, जूडो, हैंडबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट समेत अन्य खेलों की खेल नर्सरी भी शामिल हैं। इस पूरी प्रक्रिया का सीधा लाभ खिलाड़ियों को मिलेगा। बेहतर प्रशिक्षण देने वाली और अच्छे परिणाम देने वाली ख...