मुंगेर, जुलाई 5 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवारको संग्रहालय सभागार में विकास योजनाओं, मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान घोषित कार्यों एवं विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2025 की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में आयुक्त ने सभी अधिकारियों को पारदर्शिता, समावेशिता और प्रोएक्टिव कार्यशैली अपनाने का निर्देश दिया। बैठक में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा में आयुक्त ने बीएलओ की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि, 8 जुलाई से उनके द्वारा निरीक्षण किया जाएगा और संतोषजनक कार्य न मिलने पर संबंधित बीएलओ को निलंबित एवं एईआरओ के विरुद्ध अनुशंसा की जाएगी। उन्होंने कई विभागों के कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर सख्त रुख अपनाते हुए कार्यपालक दण्डाधिकारी सदर, जिला...