कौशाम्बी, अगस्त 31 -- नोटिस के बाद भी सुधार नहीं होने पर की गई कार्रवाई सैनी, हिन्दुस्तान संवाद। सिराथू तहसील के रामपुर मड़ूकी गांव में तैनात रोजगार सेवक को हटाया गया है। आरोप है कि विकास योजनाओं के कार्यों में उसके द्वारा रुचि नहीं ली जा रही थी। बार-बार निर्देश के बाद भी उस पर कोई असर नहीं पड़ रहा था। रामपुर मड़ूकी गांव में बतौरा रोजगार सेवक मोहन लाल की नियुक्ति है। ग्राम पंचायत सचिव अर्चना सरोज ने बताया कि रोजगार सेवक के सही रूप से कार्य न किए जाने को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा पिछले एक साल से कई बार नोटिस दिया गया। उन्हें चेतावनी भी दी गई उनके द्वारा पदीय दायित्वों का सही से निर्वहन नहीं किया जा रहा है और न ही मनरेगा अंतर्गत कोई कार्य कराया गया है। नोटिस का जवाब रोजगार सेवक की तरफ से न आने पर रोजगार सेवक को हटाने के लिए 22 अगस्त को एक एजें...