पलामू, नवम्बर 11 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू की उपायुक्त समीरा एस ने सोमवार को समाहरणालय में कृषि, गव्य, मत्स्य, उद्यान, सहकारिता, भू-संरक्षण एवं पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले प्रखंड कृषि पदाधिकारियों का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कृषि पदाधिकारी से कृषक समूहों का गठन, बीज वितरण, किसान पाठशाला आदि की समीक्षा करते हुए उक्त निर्देश दिया। उद्यान विभाग की समीक्षा में बनाना फार्मिंग, वेजिटेबल फार्मिंग, फ्लॉवर फार्मिंग आदि योजनाओं की जानकारी ली। उपायुक्त को बताया गया कि सूची अनुमोदन हो गया है एवं आपूर्तिकर्ताओं को आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने अर्बन फार्मिंग के तहत समाहरणालय परिसर में गार्डनिंग कराने की बात कही। मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने भौतिक लक्ष्य और भौतिक उपलब्धि के बा...