शामली, जुलाई 26 -- डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय शामली के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनपद में संचालित 154 उपकेन्द्रों पर प्रसव सेवाएं, आभा आईडी, ई-कवच तथा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि वे एएनएम जो अपने उपकेन्द्रों पर प्रसव सेवाएं नहीं दे रही हैं अथवा वहां निवास नहीं कर रही हैं, उन्हें तत्काल अपने निर्धारित केन्द्रों पर निवास करते हुए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करानी होंगी। साथ ही, जिन एएनएम का टीकाकरण, ई-कवच एवं आभा आईडी से संबंधित डेटा अधूरा है, उन्हें एक माह की समयावधि में अपना कार्य दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने यह भी कहा कि एक माह उपरांत पुनः समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सुधार की स्थि...