प्रयागराज, फरवरी 6 -- महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आचार्यबाड़ा के साधु संतों ने शोभायात्रा निकाली। इस दौरान साधु संतों ने पूरे मेला क्षेत्र में भ्रमण किया। भास्कर रामानुजाचार्य की सवारी यात्रा में शामिल थी। ढोल नगाड़ों के साथ यात्रा मेला क्षेत्र में निकाली गई और जिस मार्ग से निकली वहां पर श्रद्धालुओं की कतार लग गई। इस दौरान जयश्री राम, जय श्रीकृष्ण के नारे लगाते संत गण अपनी ही धुन में चल रहे थे। श्रद्धालु संतों की चरण रज लेने के लिए आतुर थे। तमाम शिविरों में लोगों ने बाहर निकलकर संतों का स्वागत किया। उन्हें माला पहनाई और चरण स्पर्श किए। यात्रा तमाम सेक्टरों से होकर संगम पहुंची और यहां पर संतों ने स्नान किया। इसके बाद वापस हुई। इस दौरान रामानुजाचार्य स्वामी विद्याभषकर, अध्यक्ष स्वामी रामेश्वाराचार्य, रामानुजाचार्...