प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- माघ मेले में मेला प्राधिकरण के गंगा पूजन के साथ जमीन आवंटन की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया। मंगलवार से शुरू हुई प्रक्रिया में पहले तीन दिन दंडीबाड़ा के साधु संतों को जमीन देने के लिए बुलाया गया। दोपहर दो बजे तक प्रशासन का गंगा पूजन कार्यक्रम चला और इसके बाद संतों को झूंसी की ओर जमीन दिखाने के लिए अधिकारी ले गए। सबसे पहले अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के अध्यक्ष स्वामी ब्रह्माश्रम व अखिल भारतीय दंडी संन्यासी प्रबंध समिति के अध्यक्ष स्वामी बिमलदेव आश्रम के साथ मेलाधिकारी ऋषिराज, एसडीएम मेला विवेक शुक्ला, अभिनव पाठक ने भूमि पूजन किया। इसके बाद संतों को उनकी जमीन दिखाई गई। इस बार संतों ने 90 बीघा जमीन की मांग रखी है। अफसरों ने बुधवार सुबह नौ बजे जमीन आवंटन का समय दिया है। आचार्यबाड़ा ने मांगी 200 बीघा जमीन आचार्य...