महाराजगंज, जनवरी 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने प्रयागराज त्रिवेणी संगम में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुई घटना पर प्रतिक्रया व्यक्त की। कहा कि संतों को सम्मान देना शासन व प्रशासन की जिम्मेदारी है। संगम में स्नान के लिए आने वाले संतों व गृहस्थों को श्रद्धापूर्वक स्नान कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए शंकराचार्य और योगी आदित्यनाथ दोनों आदरणीय हैं। सनातन परंपरा में संत और राष्ट्रसेवा करने वाले नेतृत्व, दोनों का अपना-अपना महत्वपूर्ण स्थान है। चौक बाजार में शनिवार को राष्ट्रीय महिला परिषद ओजस्विनी, ओजस्विनी राष्ट्रीय छात्र परिषद समेत हिन्दू संगठनों की बैठक में शामिल होने आए प्रवीण भाई ने उम्मीद जताई कि शीघ्र मामला सुलसा लिया जाएगा। कहा कि आस...