रुडकी, अगस्त 24 -- पंचलेश्वर महादेव मंदिर में रह रहे संतों को कुछ लोगों ने मंदिर में घुसने नहीं दिया। साथ ही संतों की गाड़ी भी मंदिर में नहीं घुसने दी। इसके बाद उन संतों के समर्थन में भी कुछ लोग मंदिर में पहुंच गए। इसके चलते दोनों में जमकर कहासुनी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर शांत मामला कराया। संतों ने एक परिवार के कुछ लोगों पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया। चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि किसी ने भी अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...