हरिद्वार, नवम्बर 28 -- हरिद्वार। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविन्द्र पुरी ने बताया कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सभी साधु संतों ने बैठक के दौरान अपने सुझाव दिए हैं, जिन्हें कुंभ की तैयारियों में शामिल करने का आश्वासन मिला है। अब अर्द्धकुंभ को पूर्ण कुंभ ही नहीं बल्कि महाकुंभ की तरह ही आयोजित किया जाएगा। धामी सरकार ने वैसे तो कुंभ मेले के कार्य शुरू कर दिए हैं, कुंभ औचारिक घोषणा के बाद कुंभ के कार्यों में तेजी आएगी। सभी अखाड़े कुंभ के आयोजन में सरकार के साथ हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...