अंबेडकर नगर, फरवरी 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के प्रख्यात शिवबाबा धाम में संगीतमई श्रीराम कथा जारी है। कथा के दूसरे दिन मंगलवार को कथा वाचक पंकज शास्त्री ने गंगा और संत का महत्व बताया। पंकज शास्त्री ने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से मन स्वच्छ होता है, लेकिन संतों के सत्संग में डुबकी लगाने से कष्टों से मुक्ति मिलती है। कहा कि संतों का समाज चलता फिरता प्रयागराज है। इनका सत्संग मिल जाए तो सारे कष्ट और दोष दूर हो जाते हैं। दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी का स्मरण कर शिव बारात की कथा सुनाई गई। कथा बजरंग दास और सम्पूर्णानन्द ने भी सुनाई। आयोजक धाम के पुजारी महंत ओमप्रकाश गोस्वामी के साथ पवन गोस्वामी, नीरज त्रिपाठी, प्रशांत अवधवासी, कन्हैया प्रसाद, बालमुकुंद मिश्र, राजकुमार, अरविंद गोस्वामी ने कथा व्यास का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...