हरिद्वार, जुलाई 11 -- श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने शुक्रवार को कहा कि अखाड़ा परिषद अपने स्तर पर जांच पड़ताल कर संत वेश में अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कार्रवाई करेगा। उन्होंने सीएम धामी के कालनेमि संबंधी बयान का समर्थन किया। उन्होंने निरंजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका मंदिर में जलाभिषेक कर कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ किया। कहा कि श्रावण मास शिव भक्ति को समर्पित है। श्रावण में भगवान शिव की पूजा-व्रत, रुद्राभिषेक, सोमवार व्रत और पंचामृत से अभिषेक करने की विशेष महत्ता है। श्रावण मास में भगवान शिव की विशेष कृपा भक्तों पर बरसती है। बताया कि ध्यान और श्रद्धा से किया गया रुद्राभिषेक विशेष फलदायक होता है। इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, महंत दर्शन भारती, महंत राजगिरी, डा. विशाल गर्ग, संघ नेता पदम सिंह, एचआरडीए के सचिव मनीष सिंह आ...