बांदा, दिसम्बर 15 -- बबेरू। सिमौनी के ऐतिहासिक मौनीबाबाधाम मेला व भंडारे के पहले दिन साधु संतो के प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही मेले का शुभारंभ हुआ। सभी काउंटरो मे श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरित किया। 11 काउंटरों में पांच महिला व पांच पुरुष, एक प्रशासन के वीआईपी पंडाल में प्रसाद श्रमदानी कार्यकर्ताओं ने ग्रहण कराया। सोमवार को मौनीबाबाधाम के मेले व भंडारे मे भारी भीड़ रही। सभी काउंटरों में श्रमदानी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रसाद मालपुआ, पूडी-सब्जी, जलेबी का प्रसाद वितरित हुआ। प्रसाद वितरण के पूर्व पूजा के साथ संतों का भंडारा हुआ। 110 फीट लंबे लेटे हनुमान, 85 फीट के शंकर जी और आनंदी की प्रतिमा भंडारे और मेले में आकर्षण का केंद्र है। सभी विभागों के स्टाल लगे हैं। मधुबन में साधु संतों का जमावड़ा है। यहां भक्ति की धुन पर चिमटों की खनक गूंज रही है। ...