फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 14 -- फर्रुखाबाद। मेला श्री रामनगरिया बुधवार को अपने अनूठे रंग में था। बुधवार को जब सधु संतों की शोभायात्रायें निकली तो मिनी कुंभ की भव्यता देखते ही बनी। पूरा मेला क्षेत्र धार्मिक माहौल से सराबोर हो गया। परिक्रमा क्षेत्र में पुष्पवर्षा करने को कल्पवासियों में होड़ सी मच गयी। साधु संतों का परिक्रमा क्षेत्र में स्वागत किया गया। परिक्रमा क्षेत्र में कोई व्यवधान न हो इसको लेकर प्रशासन लगातार अलर्ट रहा। अखिल भारतीय श्री पंच तेरहा भाई त्यागी खालसा से जुड़े महंत मोहनदास की अगुआई में यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में बड़ी संख्या में कल्पवासी भी शामिल हुये। गंगा मइया के जयकारे लगाते हुये शोभायात्रा जब आगे बढ़ी तो माहौल आनंदित होता ही चला गया। जगह जगह संतों का स्वागत किया गया। पुष्पवर्षा की गयी। सीढ़ी नंबर 4 से दंडी मंडल के महंत स...