मुजफ्फर नगर, अप्रैल 12 -- मुजफ्फरनगर। शुकतीर्थ के प्रसिद्ध हनुमंत धाम आश्रम में श्री हनुमान जयंती महोत्सव के तहत शुक्रवार को संत सम्मेलन हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी पहुंचकर पूजा अर्चना की और संतों से आशीर्वाद लिया। उन्होंने हनुमान जी की मूर्ति पर सोने का छत्र चढ़ाया। उन्होंने कहा कि संतों की वर्षों तपस्या का फल है कि आज देश और उत्तर प्रदेश में मोदी और योगी का शासनकाल है। हनुमत धाम में आयोजित ज्ञान गुण सागर कार्यक्रम का शुभारम्भ हनुमान जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि उप्र विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि संतों ने सनातन संस्कृति का संदेश अनंत समय से विश्व को दिया है। सनातन संस्कृति मनुष्य को जीवन पद्धति सिखाती है। हमारे यहां किसी से द्वेष नहीं दिखाया जाता। जिस प्रकार नदियां समुद्र...