अयोध्या, अगस्त 30 -- अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तत्वावधान में शुरू हुई नित्य रामकोट परिक्रमा श्रद्धा भाव के साथ प्रतिदिन चल रही है। इस बीच जानकी घाट बड़ा स्थान महंत जन्मेजय शरण ने बताया कि पांच सितंबर को पूर्वाचार्य महंत मैथिली शरण महाराज की 33 पुण्य तिथि मनाई जाएगी। इस अवसर पर उनकी स्मृति में मंदिर के सभी साधु-संत व शिष्य गण प्रातः साढ़े पांच बजे रामकोट की परिक्रमा करेंगे। उन्होंने बताया कि मध्याह्न में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...