पीलीभीत, जून 25 -- महंत पर टिप्पणी के बाद संतों का विरोध बिलसंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को भारी पड़ गया। सीएमओ ने अधीक्षक डा. आलमगीर को बिलसंडा से हटा दिया। आलमगीर से एमओआईसी का चार्ज छीनते हुए उनको चिकित्साधिकारी बनाकर दियोरिया सीएचसी भेजा गया है। खास बात ये है कि दियोरिया सीएचसी का संचालन भी अभी तक बिलसंडा से ही होता आ रहा है। बिलसंडा में अभी तक किसी दूसरे एमओआईसी की तैनाती नहीं हुई है, ऐसे सीएमओ की कार्रवाई को सिर्फ औपचारिकता माना जा रहा है। लंगड़े बाबा देवस्थल के महंत सत्यगिरी ने कहा, संतों के सम्मान से कोई समझौता स्वीकार नहीं होगा। खदनिया बाबा देवस्थल के महंत अरुण दास शुक्ला चार दिन पहले चार धाम यात्रा से वापस लौटे। सांस लेने में दिक्कत होने पर रविवार सुबह उनको बिलसंडा सीएचसी में उपचार के लिये भर्ती कराया गया। आक्सीजन ल...