गुमला, जुलाई 12 -- डुमरी, प्रतिनिधि। प्रखंड के डुमरी पंचायत में शुक्रवार को संतृप्ता अभियान के तहत शुक्रवार को बैंक ऑफ इंडिया डुमरी द्वारा साख फाउंडेशन के सहयोग से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। बैंक शाखा प्रबंधक बबलु कुमार ने पीएम जन धन योजना,पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और केसीसी लोन जैसी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे लोन या अन्य बैंकिंग सेवाओं के लिए दलालों के झांसे में न आएं, बल्कि सीधे बैंक से संपर्क करें। शिविर के दौरान तीन नए जनधन खाते खोले गए, तीन सुरक्षा बीमा, छह जीवन ज्योति बीमा, चार अटल पेंशन और चार केसीसी लोन आवेदन प्राप्त हुए। साख फाउंडेशन क...