रांची, नवम्बर 26 -- रांची, विशेष संवाददाता। यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी के स्थापना दिवस समारोह के तहत बुधवार को कलाकार बनानी दास ने संतूर वादन कर संगीतप्रेमियों को भावविभोर कर दिया। तबले पर कौशिक दास ने संगत की। वाद्य यंत्र की मधुर ध्वनि के साथ लाइव पेंटिंग भी की गई। क्लब के सदस्यों की ओर से श्रुति नाटक 'लव थेरेपी' का मंचन किया गया। इसमें भाग लेने वाले कलाकारों में सुबीर लाहिडी, रथिन चटर्जी, रीता दे और सुपर्णा चटर्जी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...