नई दिल्ली, जुलाई 24 -- दिल्ली के निहाल विहार इलाके में पति की हत्या करने वाली फरजाना ने यूट्यूब वीडियो देखकर मर्डर का तरीका सीखा था। इसके बाद उसने इसे आत्महत्या का रूप देने की भी भरसक कोशिश की। लेकिन मोबाइल की सर्च हिस्ट्री ने फरजाना का राज खोल दिया। पुलिस की पूछताछ में 35 साल की फरजाना ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हिन्दुस्तान टाइम्स ने जांचकर्ताओं के हवाले से बताया कि महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पति उसे शारीरिक संबंध बनाते हुए संतुष्ट नहीं कर पाता था। इस कारण बरेली में रहने वाले एक रिश्तेदार से उसका प्रेम संबंध बन गया था। इसके अलावा पति ऑनलाइन सट्टेबाजी की वजह से कर्ज में भी था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि फरजाना अपने पति को रास्ते से हटाना चाहती थी और इसके लिए वह ऑनलाइन तरीके सीख रही थी। उसने यूट्यूब पर कुछ वीडियो देखकर तरीका स...