औरैया, दिसम्बर 16 -- औरैया, संवाददाता। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों व संदर्भों के निस्तारण में लापरवाही और गुणवत्ता में कमी को लेकर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन विभागीय अधिकारियों का संतुष्टि प्रतिशत खराब या कम पाया जा रहा है, उन्हें पत्र लिखकर जवाब तलब किया जाए। डीएम ने कहा कि लापरवाही के चलते जनपद की रैंकिंग प्रभावित होना अत्यंत आपत्तिजनक है। मंगलवार को जूम मीटिंग के माध्यम से शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिला व विकासखंड स्तर पर मामलों के निस्तारण में रुचि न लेने से संतुष्टि प्रतिशत गिर रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए सभी अधिकारी गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि शिकायतकर्ता संतुष्ट हो सके और जनपद की रैंकिंग में सुधार हो...