पिथौरागढ़, नवम्बर 11 -- पिथौरागढ़। मूनाकोट के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा संतुष्टि खड़ायत निवासी रियांसी का चयन राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इससे विद्यालय में खुशी व्याप्त है। मंगलवार को विद्यालय की पीटीआई सुमन डसीला ने बताया कि बीते दिनों देहरादून में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हुई। विद्यालय की छात्रा संतुष्टि ने 100 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक व 200 मीटर में रजत पदक जीता। उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए छात्रा का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। छात्रा के विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य कनक गैड़ा ने सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...