बेगुसराय, मार्च 3 -- बीहट। भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार व केंद्र के समन्वय से राज्य के विकास के लिए आज पेश किया गया बजट विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निराकरण पंचायत स्तर पर ही करने उद्देश्य से पंचायतीराज व नगर निकाय में पर्याप्त धन का प्रावधान व हर प्रखंड में डिग्री कालेज तथा कामकाजी महिलाओं के लिए होस्टल का निर्माण महिला सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम है। संतुलित बजट से बिहार के विकास की रफ्तार और तेज होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...