कोडरमा, सितम्बर 24 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरी तिलैया में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह बड़े उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित किया गया। श्री अग्रसेन भवन में आयोजित इस सभा में महाराजा अग्रसेन के आदर्शों और समाज के विकास में भागीदारी पर जोर दिया गया। मेधावी छात्रों और सात दिवसीय कार्यक्रम के विजेताओं एवं परियोजना निर्देशक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद अग्रवाल, सहसचिव कौशल राजगढ़िया और अन्य अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन एवं देवी लक्ष्मी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन कर्मयोगी लोकनायक ही नहीं, बल्कि संतुलित और आदर्श व्यवस्था के निर्माता भी थे। उन्होंने अपने आदर्श जीवन और कर्म से समाज को महानता का जीवन-पथ...