मधुबनी, सितम्बर 6 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बनाये रखना आज के दौर में किसानों के लिए एक चैलेंज है। जानकारी के अभाव में अधिक उपज के लालच में अर्वरक उपयोग में संतुलन नहीं रखने से मिट्टी बंजर हो जाती है। बदलते जलवायु को देखते हुए कृषि के तकनीकी एवं फसल के प्रभेद का चयन जरूरी है ताकि कम लागत पर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें। एस के चौधरी शिक्षा न्यास द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र चानपुरा बसैठ में शुक्रवार को आयोजित कृषि विकास एवं समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यथियों के बीच प्रमाण- पत्र वितरण एवं नये सत्र की शुरूआत कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए दरभंगा प्रक्षेत्र के आयुक्त कौशल किशोर ने कही। आगत अतिथियों का स्वागत संस्थान के अध्यक्ष शिक्षाविद् डॉ. संत कुमार चौधरी ने मखान...