हाजीपुर, सितम्बर 2 -- हाजीपुर, संवाद सूत्र राष्ट्रीय पोषण सप्ताह जागरूकता अभियान के दूसरे दिन वैशाली महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की ओर से दूसरे दिन मंगलवार को 'जंक फूड का प्रभाव और स्वस्थ विकल्प विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार सिंह अपने संबोधन में पोषण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि संतुलित आहार स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क के लिए आधारभूत है। उन्होंने जंक फूड के हानिकारक प्रभावों पर चर्चा की और छात्राओं को स्वस्थ खानपान की आदतें अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य ने प्रतियोगिता के विजेताओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी और सभी छात्राओं को इस तरह के आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम संयोजिका डॉ. शिंगला प्रभा ने प्रतियो...