रिषिकेष, सितम्बर 12 -- एम्स ऋषिकेश संतुलित आहार, स्वस्थ जीवनशैली और पोषण के महत्व को लेकर जनसमुदाय को जागरूक कर रहा है। विद्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। शुक्रवार को स्कूली बच्चों के लिये तेल और शक्कर बोर्ड तथा हेल्दी टिफिन प्रतियोगिता आयोजित की गई। एम्स, ऋषिकेश का सामुदायिक चिकित्सा विभाग राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत बेहतर जीवन के लिए सही भोजन विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। जिनके माध्यम से आहार, स्वास्थ्य व जीवनशैली से संबंधित जानकारियां दी जा रही है। शुक्रवार को सप्ताहव्यापी विभिन्न गतिविधियों के तहत संतुलित आहार, स्वस्थ जीवनशैली और पोषण के महत्व को लेकर जनसमुदाय को जागरूक किया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने विद्यार्थियों से बातचीत कर बताया कि बच्चे सही पोषण के महत्व से वाकिफ़ तो हैं, लेकिन रोज़मर्रा की जिंद...