सहारनपुर, अप्रैल 22 -- देवबंद। पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भायला पीजी कॉलेज के छात्रों ने सोमवार को गांव में जागरुकता रैली निकाली। इस दौरान छात्रों ने मलिन बस्ती में लोगों को संतुलित आहार पोषण का महत्तव बताते हुए स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न नारों के माध्यम से ग्रामीणों को पोषण का महत्तव समझाया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान तेलूराम, राजपाल सिंह, तुषार राणा, जोगिंदर सिंह, विनोद कुमार, राहुल गौतम, डॉ. राहुल कौशिक, शिवकुमार और सुमित शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...