गिरडीह, नवम्बर 8 -- जमुआ। किडनी हमारे शरीर का वह अंग है जो चुपचाप दिन रात हमारी सेहत की रक्षा में लगा रहता है। यह यह शरीर से विषैले पदार्थों को बहार निकालने, पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स के संतुलन को बनाए रखने और रक्तचाप को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उक्त बातें शुक्रवार को जमुआ स्थित दुबे नर्सिंग होम के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार दुबे ने विशेष बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार, पर्याप्त पानी पीने और नियमित व्ययाम करने से किडनी स्वस्थ्य रहेगा। बताया कि भाग दौड़ भरी जीवन शैली, गलत खान पान, अनियमित दिनचर्या और बढ़ते प्रदूषण ने किडनी जैसे संवेदनशील अंग को गंभीर खतरे में डाल दिया है। कहा कि भारत में हर साल लाखों लोग किडनी संबोधित बीमारियों से प्रभावित होते है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार भारत...