बिजनौर, सितम्बर 25 -- कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में 'सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्पीच ऑफ न्यूट्रिशन पर सेमिनार का आयोजन धनवन्तरि हेल्थ क्लब द्वारा किया गया। शुभारम्भ मुख्य वक्ता संस्था निदेशक प्रो. अमित कुमार बंसल ने दीप प्रज्वलित करके किया I कार्यक्रम की मुख्य वक्ता निदेशक प्रो. अमित कुमार बंसल रहे। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है और यह पोषण से ही संभव है। संतुलित आहार, स्वच्छ पेयजल और नियमित व्यायाम- ये तीनों किसी भी युवा के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं। छात्रों को जंक फूड से बचकर प्राकृतिक और पौष्टिक भोजन की ओर ध्यान देना चाहिए। प्रो.शिवानी ने कहा कि अच्छा पोषण समग्र स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती का अभिन्न अंग है। संतुलित आहार स्वस्थ वजन बनाए रखने में मदद करता है, प्रतिरक्षा प्रणाली को म...