देहरादून, मार्च 13 -- फोटो देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफा मेडिकल एंड हैल्थ साइंसेज के किडनी रोग विभाग की ओर से विश्व किडनी दिवस पर जनजागरूता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरूकता रैली एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डॉक्टरों एवं स्टाफ ने रैली में बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्राचार्य डा. अशोक नायक एवं चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय पंडिता ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। संतुलित आहार, व्यायाम व स्वच्छ जल अपनाकर गुर्दा रोगों से बचाने की अपील की गई। इस दौरान गुर्दा रोग विभागाध्यक्ष डा. आलोक कुमार ने कहा कि ब्लड शुगर लेवल, ब्लड प्रेशर लेवल को नियंत्रित रखकर गुर्दा रोगों से बचाव किया जा सकता है। दर्द निवारक दवाईयों के अनावश्यक उपयोग कर गुर्दा रोगों से बचाव सम्भव है। उन्होंने सलाह की प्रतिदिन प्रचूर मात्रा में ...