कानपुर, नवम्बर 4 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता डीबीएस कॉलेज में प्राणि विज्ञान विभाग की ओर से कार्डियक अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शुभारंभ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव कुमार गुप्ता व प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार मिश्रा ने किया। डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि हार्ट अटैक और एंजाइना के बीच का अंतर जानना जरूरी है। अटैक की स्थिति में कौन सी दवाएं या प्राथमिक उपचार होना है, यह जानना जरूरी है। विभागाध्यक्ष प्रो. इंद्राणी दुबे ने बताया कि समाज में स्वास्थ्य, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं। हृदय रोगों से बचाव के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, तनाव नियंत्रण, धूम्रपान व शराब से दूरी बनाए रखना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...