प्रयागराज, अप्रैल 11 -- रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन क्लब की ओर से शुक्रवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में बैठक हुई। इस दौरान एंटी-एजिंग और स्वस्थ जीवनशैली से जुड़ी जानकारी दी गई। परोमा गुलाटी ने बताया कि संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, तनाव प्रबंधन, पर्याप्त नींद और सकारात्मक सोच लंबे समय तक युवा और ऊर्जावान बनाए रख सकते हैं। उन्होंने घरेलू उपायों और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के समन्वय से जुड़ी जानकारियां भी दीं। इस अवसर पर क्लब की ओर से अपने पॉल हैरिस फेलो सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। राधा सक्सेना, नीरज चुग, मनु सक्सेना, विनायक टंडन, प्रदीप मुखर्जी, जगदीश्वर खन्ना, सौरव पुरी, नीलू शुक्ला, डॉक्टर आशुतोष चौधरी, विम्मी अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...