बलरामपुर, जून 21 -- बलरामपुर। बलरामपुर से गोंडा जाते समय संतोषी माता मंदिर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से गिरकर 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहल्ला गोविंदबाग निवासी 50 वर्षीय राम अनुज पाण्डेय के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार रात 11 बजे की बताई जा रहा है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली नगर पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक राम अनुज के परिवार में उनकी पत्नी एवं चार बेटी व चार बेटे हैं। मृतक के दामाद विक्की पाण्डेय ने बताया कि उसके ससुर घर से शुक्रवार शाम लगभग सात बजे निकले थे। बलरामपुर से गोंडा अपने ससुराल जा रहे थे। इसी बीच ट्रेन के गेट पर उनका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। इस सम्बन्ध में कोतवाली नगर प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने...