मोतिहारी, अगस्त 9 -- रक्सौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के कोइरीयाटोला घोड़ासहन नहर पर निर्माणाधीन सड़क हाईलेबल ब्रिज के पास गुरुवार देर रात लगभग दो बजे नहर में गिरने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में दानिश जावेद(30 ) की मौत हो गयी। जबकि अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार ने की। उन्होंने बताया कि जब पुलिस गश्ती दल उस रास्ते गुजर रही थी कि लोगों ने इसकी सूचना दी। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम नहर के पानी में उतर कर डूबे दोनों युवकों को नहर से निकाल नजदीकी एसआरपी हॉस्पिटल लाया, जहां दानिश को डॉक्टरों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं अमन को गंभीर स्थिति में ईलाज किया जा रहा है।थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि मृतक दनिश जावेद, पिता जावेद अहम...