हापुड़, अप्रैल 8 -- संतुलन बिगडऩे से अनियंत्रित हुए वाहन की खंबे में टक्कर लगने से इंसुलेटर टूटने पर गढ़ ब्रजघाट की सप्लाई बाधित हो गई, जिसे ऊर्जा निगम की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद दोबारा सुचारू कर दिया गया। अति व्यस्तम दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे किनारे टोल प्लाजा से ब्रजघाट के बीच सोमवार की रात को एक वाहन टायर फटने से संतुलन बिगडऩे पर अनियंत्रित होकर बिजली खंबे से टकरा गया, जिससे खंबे के इंसुलेटर टूटने के कारण गढ़ और ब्रजघाट की सप्लाई गुल हो गई। वाहन की टक्कर लगने से खंबे का इंसुलेटर टूटने के कारण बिजली सप्लाई गुल होने की खबर मिलते ही ऊर्जा निगम में हडक़ंप मच गया। एसडीओ अंकित कुमार आनन फानन में विभागीय टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने जांच पड़ताल करने के बाद खंबे के टूटे इंसुलेटर को ठीक कराकर बिजली सप्लाई सुचारू करा दी। एसडीओ ...