पाकुड़, जून 29 -- हिरणपुर। एसं थाना क्षेत्र के हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य सड़क पर तारापुर बड़ा पुल के निकट शनिवार मध्यरात्रि एक ट्रेलर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना से वाहन चालक को हल्की चोट लगी है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर संख्या जेएच 04 एडी 9486 पाकुड़ से अमड़ापाड़ा की ओर जा रही थी। वहीं विपरीत दिशा से आ रही ट्रक को बचाने के कारण चालक अपने संतुलन खो दिया। जिस कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उधर रविवार को दुर्घटनाग्रस्त वाहन को उठाने के लिए क्रेन मंगाया गया। क्रेन के माध्यम से वाहन को उठाकर सड़क पर लाया गया है। इधर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में जान-माल का नुकसान नही हुई है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...