देवघर, जनवरी 14 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीरनगर, नवाडीह गांव के समीप बाइक चालक की मौत मामले में बुधवार को मृतक की पत्नी का बयान दर्ज होने के बाद बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। उसके बाद पुलिस ने शव को उसके परिवारवालों को सौंप दिया। मामले में मृतक कामदेव यादव की पत्नी मोहनपुर थाना के निजबगरा गांव निवासी पिंकी कुमारी ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि उसके पति पेशे से ट्रक चालक थे। वह किसी काम से बगल गांव बाइक से गए थे। वापस लौटने के क्रम में सड़क पर खेल रहे बच्चे को बचाने के क्रम में उसकी बाइक सड़क किनारे बिजली पोल में टकरा गई। टक्कर में वह गंभीर रुप से घायल हो गए थे। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को होने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। ओपी प्रभारी ...