मधुबनी, नवम्बर 22 -- मधुबनी। शहर के वार्ड संख्या 12 में स्थित संतुनगर से लोहरसारी रोड तक फैला मुख्य मार्ग वर्षों से उपेक्षा का शिकार है। इलाके के लोग बताते हैं कि सड़क की जर्जर स्थिति और नालों की खराब व्यवस्था ने यहां के दर्जनों मोहल्लों के जीवन को प्रभावित कर दिया है। बरसात के मौसम में इस सड़क का हाल और भी खराब हो जाता है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं जिनमें बारिश का पानी भरने से राहगीरों और वाहन चालकों को गंभीर परेशानी झेलनी पड़ती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग से रोजाना हजारों की संख्या में बाइक, ऑटो, छोटी गाड़ियां और निजी वाहन गुजरते हैं, लेकिन खराब सड़क और गंदे पानी के कारण यहां से गुजरना जोखिम भरा हो जाता है। स्कूल जाने वाले बच्चों, महिलाएं और बुजुर्ग अक्सर सड़क पर जमा गंदे पानी के कारण फिसलने और दुर्घटना का शिकार हो...