मधुबनी, नवम्बर 28 -- मधुबनी । नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 में पिछले कई वर्षों से पानी की गंभीर समस्या ने लोगों को भारी परेशानी में डाल रखा है। लगभग एक हजार से अधिक आबादी वाला यह वार्ड आज भी शुद्ध पेयजल के लिए संघर्ष कर रहा है। नाला नहीं होने के कारण पानी सड़कों पर बहता है। लोगों का कहना है कि पीने को शुद्ध पर्याप्त पानी नहीं मिलता पर सड़कें सालों भर जलमग्न रहती है। नल-जल योजना लागू होने के बाद भी यहां अधिकांश घरों तक पानी की आपूर्ति नहीं पहुंच पा रही है। स्थानीय निवासी मो.अली रबानी, सन्नी कुमार, रितेश कुमार और संजीव कुमार का कहना है कि नल-जल योजना शुरू हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन वार्ड-9 में यह योजना केवल कागजों पर ही दिखाई देती है। पाइपलाइन नेटवर्क की कमी और कई स्थानों पर अधूरे छोड़े गए पाइपलाइन बिछाने के कार्य ने स्थिति को और खर...