देवघर, सितम्बर 28 -- देवघर। नगर के अपर बिलासी टाउन पूजा समिति के पूजा पंडाल का उद्घाटन शनिवार को समिति के संरक्षक सह वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. सुनील खवाड़े ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के साथ ही पूजा पंडाल का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। मौके पर समिति के संरक्षक डॉ. खवाड़े ने बताया कि यह पंडाल संतालपरगना प्रमंडल का सबसे बड़ा और महंगा पंडाल है। पंडाल और पूजा का संपूर्ण खर्च करीब सवा करोड़ रुपए के आसपास है। पूजा पंडाल की भव्यता दूर से ही दिखाई देती है। दूर-दूर से लोग इस पूजा पंडाल को देखने के लिए अभी से ही आ रहे हैं। राजस्थान के राज दरबार की थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण बंगाल के कुशल कारीगरों ने राजेश शृंगारी के मार्ग दर्शन में किया है। इसे बनने में एक माह से अधिक का समय लगा है। पिछले तीन साल से अपर बिलासी टाउन पूजा समिति का पंडाल सर्वश्...