साहिबगंज, अगस्त 18 -- संताल क्षेत्र में जड़ीबुटी पर आधारित शोध व चिकित्सा केंद्र को इच्छुक है स्वामी रामदेव: पंकज साहिबगंज। योगगुरु स्वामी रामदेव संताल परगना क्षेत्र में जड़ीबुटी पर आधारित शोध व चिकित्सा केंद्र खोलना चाहते हैं। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में इसकी अपार संभावनाएं हैं। राजमहल पहाड़ पर पाए जाने वाले दुर्लभ जड़ी-बुटी का सही ढंग से उपयोग होने पर कई गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज की जान बच सकती है। उपरोक्त बातें स्वामी रामदेव ने झामुमो केंद्रीय सचिव व प्रवक्ता पंकज मिश्रा से शनिवार को नेमरा में अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही हैं। स्वामी रामदेव दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म में शामिल होने आए थे। पंकज मिश्रा ने बताया कि बाबा रामदेव अगर यहां जड़ीबुटी पर आधारित उद्योग लगाते हैं तो यह क्षेत्र में आयुर्वेद चिकित्सा व शोध के मामले में देश...