गिरडीह, जुलाई 19 -- धनबाद। संताल-कोयलांचल में शुक्रवार को वज्रपात से तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए हैं। गिरिडीह में तीन, दुमका, जामताड़ा और पाकुड़ में एक-एक की मौत हो गई। गिरिडीह में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वज्रपात की घटनाओं में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। जमुआ थाना क्षेत्र के मंगलो गांव में वज्रपात होने से धनरोपनी कर रही महिला बिलवा खातुन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ धान रोप रही एक किशोरी सुहाना खातुन घायल हो गई। इसी तरह हीरोडीह थाना क्षेत्र के रेम्बा-पतारडीह में खेत में काम कर रही महिलाओं पर वज्रपात हो गया, जिससे प्रमिला देवी की मौत हो गई। घटना में लुखरी देवी व मनवा देवी घायल हो गई हैं। तिसरी थाना क्षेत्र के कटकोको गांव में एक घर के बरामदे में की जा रही पंचाय...