दुमका, जून 8 -- दुमका। केंद्र सरकार के बेटी पढ़ाव बेटी बचाओ अभियान के साथ साथ लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाए जाने को लेकर राज्य सरकार की ओर से लगातार उठाए साकारात्मक कदम का नतीजा है कि इस बार इंटर आर्ट्स की परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन की है। बाल विवाह से बचने व शिक्षा को अपना कर अपने दम पर अपने पैरों पर खड़े होने को लेकर कई स्वंय सेवी संस्थाओं के संताल के क्षेत्र में चलाए गए अभियान का भी नतीजा रहा कि खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की बच्चियों का बेहतर रिजल्ट रहा। संताल परगना की अगर बात करें तो केवल जामताड़ा को छोड़ दें तो बाकी सभी जिलों में इंटर आर्ट्स में लड़कियों ने मारी बाजी है। जामताड़ा जिला में लड़कियों से आगे लड़कों का 94.39 प्रतिशत रहा रिजल्ट रहा है। जबकि लड़कियों का रिजल्ट 93.84 प्रतिशत रहा है। वहीं उपराजधानी दुमका की अगर ...