देवघर, सितम्बर 13 -- चितरा प्रतिनिधि संतालपरगना कोलियरी कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर जोरदार विरोध-प्रदर्शन कर प्रबंधन को 17 सूत्री मांग पत्र सौंपा। प्रमुख मांगों में प्रत्येक एरिया में अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण, खदानों के निजीकरण पर रोक और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई शामिल रही। प्रदर्शन के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने प्रबंधन को चेतावनी दी कि मांगों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर गोविंद कुमार, वरुण सिंह, रमन चौधरी, शंकर मल्लिक, कृष्णा पंडित, अमित कुमार व अमित आनंद समेत सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...