भागलपुर, जून 20 -- पेज-1 के लिए प्रस्तावित - दो से अधिक जीवित संतान की जानकारी छुपाई थी शपथ पत्र में - डीएम ने आयोग के आदेश का तामिला कराया, पद रिक्त घोषित भागलपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम के वार्ड संख्या 40 के पार्षद मो. बदरूद्दीन उर्फ चुन्नू को दो से अधिक जीवित संतान रहने और तथ्यों को छुपाकर गलत शपथ पत्र देना महंगा पड़ गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने उनकी सदस्यता अयोग्य घोषित करते हुए तत्काल प्रभाव से पद रिक्त कर दिया है। आयोग के निर्देश पर डीएम ने पार्षद को आयोग के आदेश का तामिला भी करा दिया है। मोजाहिदपुर निवासी मो. बदरूद्दीन के खिलाफ नजमा खातून में आयोग में शिकायत की थी। जहां सुनवाई के क्रम में फैसला नजमा के पक्ष में आया है। आयोग ने भागलपुर के डीएम को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) के रूप में प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करने का ...